गोपालगंज:रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने मंगलवार को जिले के कुचायकोट विधानसभा के पंचदेवरी हाई स्कूल के मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. रालोसपा प्रत्याशी सुनीता कुशवाहा के पक्ष में उन्होंने समर्थन मांगा.
बच्चों के भविष्य के लिए मांगा मौका
सभा को सम्बोधित करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने उपस्थित लोगों से 15 साल लालू-राबड़ी और 15 साल नीतीश सरकार के बदले एक मौका मांगा. उन्होंने कहा कि एक मौका आप अपने लिए अपने बच्चों के भविष्य के लिए हमे दें. हम नया बिहार देंगे.
नीतीश कुमार ने नहीं किया काम
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जिले के कुचायकोट विधानसभा के ग्रैंड डेमोक्रेटिव सेकुलर फ्रंट के प्रत्याशी सुनीता कुशवाहा के पक्ष में जनसभा करने पंचदेवरी के हाई स्कूल में पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि 15 सालों में उन्होंने बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं किया.