गया: राष्ट्रीय जन-जन पार्टी ने शहर के रामसागर रोड मोहल्ला में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इस दौरान पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस मौके पर राष्ट्रीय जन-जन पार्टी के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. चाहे गोपालगंज की घटना हो या गया जिले के सिंदुआरी या उतरांवा की. उक्त तीनों घटनाओं में अपराधियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है. इससे पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है.
'अपराधियों को भेजा जाए जेल'
आशुतोष कुमार ने कहा कि हमारी संवेदना मृतक के परिजनों के साथ है. लेकिन हम बिहार सरकार और पुलिस पदाधिकारियों से यह मांग करते हैं कि उक्त तीनों घटनाओं में दोषी रहे अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए. उन्हें स्पीडी ट्रायल कराकर जेल भेजा जाए. उन्होंने कहा कि गया के खिजरसराय थाना क्षेत्र के उतरांवा गांव में 14 दिनों पूर्व मुकेश शर्मा नामक युवक की हत्या कर दी गई. परिजनों ने उक्त हत्याकांड में 5 लोगों को नामजद किया है.