बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में RJD नेता को हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भूना - Gopalganj News

बिहार के गोपालंगज में अपराधियों ने आरजेडी नेता की गोली मारकर हत्या (RJD Leader Shot Dead In Gopalganj) कर दी है. घटना जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के राजघाट गांव के पास की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज में राजद नेता की गोली मारकर हत्या
गोपालगंज में राजद नेता की गोली मारकर हत्या

By

Published : May 13, 2022, 11:26 AM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने आरजेडी के एक नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के करीबी डॉक्टर राम इकबाल यादव की (RJD Leader Doctor Ram Iqbal Yadav) गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. हत्या के बाद इलाके में तनाव है. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-वैशाली: कोचिंग से घर आ रही छात्रा की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल

गोपालगंज में आरजेडी नेता की हत्या

गोपालगंज में RJD नेता को हत्या :बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के राजघाट गांव निवासी डॉक्टर राम इकबाल यादव रात को अपनी बाइक से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उनके घर के समीप ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गए और आनन-फानन में आरजेडी नेता को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि आरजेडी नेता को 3 गोलियां लगी थी. राम इकबाल यादव सारण प्रमंडल की राजद छात्र इकाई के अध्यक्ष होने के साथ ही तेजस्वी यादव के बेहद करीबी थे. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उन्हें निजी तौर पर भी जानते थे.

छापेमारी में जुटी पुलिस:हथुआ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नरेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को लिखित शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. इधर, घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता गांव पहुंचे हैं. क्षेत्र में तनाव का माहौल है. मृतक सारण प्रमंडल की राजद छात्र इकाई के अध्यक्ष होने के साथ ही तेजस्वी यादव के बेहद करीबी बताए जाते हैं. फिलहाल, हत्या के पीछे पुरानी दुश्मनी की बात बतायी जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गयी है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details