गोपालगंज: बिहार में गंडक, कोसी सहित कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि के वजह से बाढ़ के हालात गंभीर हो गए हैं. गंडक खतरे के निशान पार कर गई है. नदी के भारी दबाव के वजह से सारण बांध के समानांतर रिंग बांध टूट गया. तेजी से सारण बांध की तरफ पानी बढ़ रहा है. इससे क्षेत्र को लोगों में दहशत का माहौल है.
बिहार में नदियां उफान पर हैं. उत्तर बिहार के साथ कोसी और सीमांचल में भी बाढ़ की समस्या गहरा रही है. गोपालगंज के बरौली के देवापुर में रिंग बांध टूट गया. गंडक के दबाव की वजह से रिंग बांध टूट गया. साथ ही जिले के जिले मांझा प्रखंड के पुरैना रिंग बांध भी टूट गया है. पानी रिंग बांध को तोड़ते हुए मेन बांध तक पहुंच गया है. इससे मेन बांध पर दबाव बढ़ रहा है.