गोपालगंज:नदी की धारा कम करने के लिए विभाग द्वारायुद्धस्तर पर काम किया जा रहा है. जिले के सिधवलिया प्रखण्ड के बंजरिया शीतलपुर गांव के पास बने रिंग बांध गंडक के दबाव से टूट (Ring Dam Broke Due To Flood ) गया था. इसके कारण पूरा गांव टापू में तब्दील हो गया है. वहीं दूसरे दिन जल संसाधन व बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर नदी की धारा को रोकने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. ताकि गांव की तरफ तेजी से बढ़ रहे बाढ़ के पानी से लोगों को निजात मिल सके.
पढ़ें- VIDEO: बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पैदल ही पहुंचे CM नीतीश.. कटाव क्षेत्र में मरम्मती के निर्देश
गोपालगंज में रिंग बांध टूटा:दरअसल वाल्मीकि नगर बराज से डिस्चार्ज हुए 4 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी के दबाव से रिंग बांध पर टूट गया. बांध के टूटते ही बाढ़ का पानी अमरपुरा पंचायत के विभिन्न गांव में प्रवेश करने लगा. सबसे ज्यादा किसानो को क्षति हुई है. किसानो के खेतों में लगे तैयार धान के फसल बर्बाद हो गए. वहीं स्थानीय लोगों के मानें तो विभागीय लापरवाही के कारण बांध टूटा है.