बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में मद्य निषेद्य विभाग की समीक्षा बैठक, अपर सचिव ने दिए दिशा-निर्देश

गोपालगंज में मद्य निषेद्य विभाग के अपर सचिव केके पाठक ने अधिकारियों के साथ बैठक (Prohibition Department Meeting In Gopalganj) की. जिले में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कानून सख्ती से लागू कराने का निर्देश दिया. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज में मद्य निषेद्य विभाग की बैठक
गोपालगंज में मद्य निषेद्य विभाग की बैठक

By

Published : Nov 18, 2022, 8:10 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर सचिव केके पाठक (Additional Secretary KK Pathak In Gopalganj) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ जिले में मद्य निषेध से संबंधित की गयी कार्रवाई की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से जिले में साल भर में गिरफ्तारी और जब्ती, कुल कार्यबल, छापेमारी, थानावार अरेस्टिंग के आकड़ों के बारे में पूछा गया.

यह भी पढ़ें:'20 रुपये में बिकती है शराब.. रोज पीता हूं साहब', इस पियक्कड़ ने खोल दी शराबबंदी की पोल

फाइल और आकड़ों की जांच की: उन्होंने जिले को उपलब्ध कराये गये स्कैनर की प्रजेन्टेशन जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को देने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान उन्होंने क्षेत्रवार शराब जब्ती, फाइन नहीं भरने वालों को जेल भेजने समेत की गई कार्रवाई की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने पीकर पकड़े जाने वाले शराबियों पर रोक लगाने के लिए पेनाल्टी दो से पांच हजार करने के संकेत दिए.

जिले में 45 वारंट पेंडिग:जांच के दौरान 45 वारंट पेंडिंग मिले. जिसको लेकर उन्होंने बताया कि ये सभी मामले अन्य राज्यों से संबंधित है. जिस पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. साथ ही जिले के ईंट-भट्ठों पर पुलिस और उत्पाद विभाग दोनों छापेमारी करने का निर्देश दिया. इसके अलावा जिले के संदिग्ध चेक पोस्ट पर पुलिस की निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details