बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News : ट्रेन की चपेट में आने से रिटायर्ड शिक्षक की मौत.. ठीक नहीं था मानसिक संतुलन - ETV Bharat News

गोपालगंज में ट्रेन की चपेट में आने से सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हो गई. वह अरुणाचल प्रदेश में सरकरी स्कूल में शिक्षक के पद से रिटायर हुए थे. परिजन ने शव की शिनाख्त कर ली. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 25, 2023, 6:07 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में ट्रेन से कटकर शिक्षक की मौत हो गई. जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के थावे छपरा रेलखंड पर थावे गोपालगंज के बीच तुरकहा रेल ढाला के पास मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से सेवानिवृत शिक्षक की जान चली गई. वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस के एसआई संजय कुमार सिंह और थावे आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर अब्दुस सलाम खा घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें :गोपालगंज में ट्रेन से कटकर युवक की संदिग्ध मौत

सेवानिवृत शिक्षक था मृतक : इसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चौराव गांव निवासी 55 वर्षीय नसीमुदीन अहमद के रूप में की गई है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक मंगलवार की सुबह घर से निकले थे. काफी देर बाद जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन की. तभी परिजनों को सूचना मिली की एक व्यक्ति का शव तुरकन्हा के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है.

अरुणाचल प्रदेश में शिक्षक था मृतक : प्राप्त सूचना के बाद परिजन वहां पहुंचे और उसकी पहचान की गई. वही सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनो ने बताया कि मृतक नसीमुद्दीन अरुणाचल प्रदेश में सरकारी विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात थे. 6 वर्ष पहले वह रिटायर्ड हुए थे. तब से घर पर ही थे. उनकी मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं थी. इस संदर्भ में नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details