बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident In Gopalganj: अज्ञात वाहन ने रिटायर्ड CRPF SI को कुचला, इलाज के दौरान मौत - गोपालगंज में रिटायर्ड सीआरपीएफ एसआई की मौत

बिहार के गोपालगंज में रिटायर्ड सीआरपीएफ एसआई की सड़क हादसे में मौत हो गई. गोपालपुर थाना क्षेत्र इलाके के लाछपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सतर वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. पढे़ं पूरी खबर...

गोपालगंज में रिटायर्ड सीआरपीएफ एसआई की मौत
गोपालगंज में रिटायर्ड सीआरपीएफ एसआई की मौत

By

Published : Apr 8, 2023, 11:12 AM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में रिटायर्ड सीआरपीएफ एसआई की मौत (Retired CRPF SI dies in Road Accident In Gopalganj) हो गई. गोपालपुर थाना क्षेत्र के लाछपुर गांव में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. तभी से पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है. मृतक की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार निवासी सनत कुमार पांडे (पिता स्वर्गीय देवनंदन पांडेय) के रूप में हुई.

ये भी पढे़ं-Gopalganj Road Accident : गोपालगंज में बेकाबू कार ने बारात में 5 महिलाओं को रौंदा, दो की मौत.. 3 की हालत गंभीर

अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग सीआरपीएफ को कुचला: दरअसल यह घटना शुक्रवार देर शाम की है. जहां बाजार से लौटकर अपने घर जाते हुए बाइक सवार रिटायर्ड सीआरपीएफ के एसआई की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात बाजार से सामान लाने गए थे. तभी वापस अपने घर लौटते समय लाछपुर गांव के पास पहुंचने से पहले ही किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया और फरार हो गया. इसी हादसे में रिटायर्ड जवान की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने दी परिजनों को सूचना:स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी व्यक्ति को उठाकर फुलवरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. तभी बुजुर्ग की मौत की डॉक्टरों ने पुष्टि कर दी. मृतक बुजुर्ग पहले से सीआरपीएफ के एसआई पद से साल 2005 में रिटायर्ड हुए थे. पुलिस ने बुजुर्ग की मौत की शिनाख्त होते ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details