गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में वाल्मीकि नगर बराज (Valmiki Nagar Barrage in Gopalganj) से लगातार छोड़े गए पानी के कारण गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. जिससे दियारा इलाके समेत आसपास के इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. साथ ही बढ़ते नदी के जलस्तर के कारण बरौली प्रखंड के सलेमपुर स्थित सिकटिया बांध में रिसाव होना भी शुरू हो चुका है. हालांकि जल संसाधन और बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा बांध की मजबूती मरम्मती के लिए युद्धस्तर पर कार्य किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: नेपाल में भारी बारिश से बगहा के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, VTR की सड़कें लबालब, देखें VIDEO
गोपालगंज के सिकटिया बांध में रिसाव:वहीं जल संसाधन और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों द्वारा बांध पर कैंप किया जा रहा ताकि दिन रात शिफ्ट वाइज कार्य कर के बांध को मजबूत बनाए जा सके. दरअसल नेपाल के तराई इलाकों में हो रही भारी बारिश के कारण बाल्मीकि नगर बराज के 36 फाटक खोल दिए गए हैं, जिससे नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है.