बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः सांसद के अस्पताल की सीढ़ी पर चला प्रशासन का बुलडोजर - गोपालगंज में चला सरकारी बुलडोजर

गोपालगंज के गोसाई टोला में अतिक्रमण मुक्त अभियान चला. इस दौरान बुलडोजर से सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन के आलोक अस्पताल सहित दो निजी अस्पतालों की सीढ़ी को तोड़ दिया गया. इसके साथ ही सरकारी जमीन पर बनाए गए 23 लोगों के पक्के निर्माण को भी ध्वस्त कर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया गया.

अतिक्रमण हटाया गया
अतिक्रमण हटाया गया

By

Published : Jan 20, 2021, 9:32 PM IST

गोपालगंजः शहर के गोसाई टोला में प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण करने वालों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. इस दौरान बुलडोजर से सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन के आलोक अस्पताल सहित दो निजी अस्पतालों की सीढ़ी को तोड़ दिया गया. इसके साथ ही सरकारी जमीन पर बनाए गए 23 लोगों के पक्के निर्माण को भी ध्वस्त कर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया गया.

शहर में चल रहा है अतिक्रमण हटाओ अभियान
दरअसल शहर में इन दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है. जिला प्रशासन के आदेश पर सदर सीओ विजय कुमार सिंह द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान तीन अमीन को सदर सीओ विजय कुमार द्वारा जमीन की मापी करायी गयी. मापी में निकले सरकारी जमीन पर किए गए पक्का निर्माण को तोड़ दिया गया. जमीन की मापी तथा अतिक्रमण हटाने का काम साथ-साथ चलता रहा.

सरकारी जमीन में आए दीवार को तोड़ा गया

ये भी पढ़ें- 'चकाचक' पटना की कवायद, बदला-बदला दिखने लगा है जंक्शन

स्थानीय लोगों ने की थी अतिक्रमण की शिकायत
इस अभियान में दौरान बुलडोजर की मदद से डॉ. राजीव रंजन के क्लीनिक का पिछला हिस्सा, सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन के अस्पताल आलोक अस्पताल की सीढ़ी, एक वार्ड पार्षद के आवास की सीढ़ी सहित 23 लोगों के पक्का निर्माण को तोड़कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया गया. इस संदर्भ में सदर सीओ विजय कुमार ने बताया कि गोसाई टोला मोहल्ले में 23 लोगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर लिया था.

सरकारी जमीन में आए दीवार को तोड़ा गया

इसको लेकर मोहल्ले को लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी. मामले की जांच करने पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करने की शिकायत सही पाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details