गोपालगंजः शहर के गोसाई टोला में प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण करने वालों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. इस दौरान बुलडोजर से सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन के आलोक अस्पताल सहित दो निजी अस्पतालों की सीढ़ी को तोड़ दिया गया. इसके साथ ही सरकारी जमीन पर बनाए गए 23 लोगों के पक्के निर्माण को भी ध्वस्त कर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया गया.
शहर में चल रहा है अतिक्रमण हटाओ अभियान
दरअसल शहर में इन दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है. जिला प्रशासन के आदेश पर सदर सीओ विजय कुमार सिंह द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान तीन अमीन को सदर सीओ विजय कुमार द्वारा जमीन की मापी करायी गयी. मापी में निकले सरकारी जमीन पर किए गए पक्का निर्माण को तोड़ दिया गया. जमीन की मापी तथा अतिक्रमण हटाने का काम साथ-साथ चलता रहा.