बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में ब्रह्मर्षि समाज ने आरसीपी सिंह को चांदी का मुकुट से किया सम्मानित - पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह

Former Union Minister RCP Singh का गोपालगंज में चांदी का मुकुट पहनाकर ब्रह्मर्षि समाज ने सम्मानित किया. इस दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि 2020 के चुनाव में भाजपा जदयू को वोट देने वाले कभी भी राजद के साथ नहीं आएंगे. चाहे नेता पलटकर जिधर भी जाएं. पढ़ें पूरी खबर..

आरसीपी सिंह को चांदी
आरसीपी सिंह को चांदी

By

Published : Aug 19, 2022, 10:45 PM IST

गोपालगंजःपूर्व केन्द्रीय मंत्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह इन दिनों बिहार की राजनीति के केंद्र बिन्दुं बने हुए. जदयू छोड़ने के बाद एक बार फिर वे जनता के बीच इन दिनों सक्रिय हैं. जगह जगह पर उनका स्वागत हो रहा है. इसी बीच शुक्रवार को गोपालगंज पहुंचे आरसीपी सिंह को चांदी का मुकुट पहनाकर ब्रह्मर्षि समाज ने सम्मानित (RCP Singh Honored By Silver Crown) किया.

पढ़ें- भगवा रंग में रंगे नजर आए RCP सिंह, BJP मंडल अध्यक्ष ने कहा.. जल्द हमारे साथ आएंगे

"हमलोग सर्वजन के साथ हैं और सभी समाज के लोगों की इज्जत करते हैं. मैं आपलोगों के साथ हूं, आपलोगों की ओर से जो सम्मान और विश्वास मिला है, धरोहर समझकर उसकी हिफाजत करूंगा. वे झूठ और दबंगता की राजनीति करते हैं, जिसे बिहार की जनता समझती है."आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री

ब्रह्मर्षि समाज ने आरसीपी सिंह को साथ देने का विश्वास दिलायाःगोपालगंज में RCP Singh का डॉ राजीव शर्मा के आवास पर स्वागत किया गया. विजय शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो भूमिहार-ब्राह्मण समाज के लोगों ने चांदी का मुकुट और फूल-माला से स्वागत किया. मौके पर ब्रह्मर्षि समाज के नेताओं ने आरसीपी सिंह को विश्वास दिलाया कि आप आगे बढ़ें बिहार का ब्रह्मर्षि आपके साथ हैं. वहां मौजूद नेताओं ने नारा लगाया कि बिहार का सीएम कैसा हो आरसीपी सिंह जैसा हो.

नेता पलटकर जिधर जायें वोटर उधर नहीं जायेंगेःआरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने से मुख्यमंत्री की सूचिता और उनके भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए के कार्यकर्ता जिन्होंने 2020 के चुनाव में भाजपा-जदयू को वोट किया था, वे कभी भी राजद के साथ नहीं आएंगे चाहे नेता पलटकर जिधर भी जाएं. इससे पूर्व कमालपुर, रहीमपुर, छपरा बाजार, गरखा, नबीगंज, मुकरेरा, देवरिया, साधपुर, दरियापुर, एकमा, थावे सहित कई जगहों पर उनके समर्थकों ने फूल-माला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

पढ़ें-बीजेपी में ही जाऊंगा.. बोले RCP.. आरजेडी JDU का विलय तय

ABOUT THE AUTHOR

...view details