गोपालगंजः शहर के मौनिया चौक स्थित संघ कार्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रविवार को शौर्य दिवस मनाई. इस दौरान संघ के स्वयंसेवकों ने भारत माता और भगवान श्रीराम की तस्वीर के सामने दीप जलाई और मिठाई बाट कर खुशी जाहिर की.
गोपालगंजः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने दीप जलाकर मनाया शौर्य दिवस - 6 December Shaurya Divas
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मौनिया चौक स्थित संघ कार्यालत में शौर्य दिवस मनाया. स्वयंसेवकों ने भारत माता और भगवान श्रीराम की तस्वीर के सामने दीप जलाई और मिठाइयों का वितरण किया.
6 दिसंबर को हुआ था बाबरी विध्वं
दरअसल, अयोध्या में स्थित बाबरी मस्जिद आज ही के दिन कारसेवकों द्वारा धवस्त किया गया था. जिसके याद में 6 दिसंबर को हिन्दू संगठनों द्वारा शौर्य दिवस बनाई जाती है.
क्यों मनाया जाता है शौर्य दिवस
इस संदर्भ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख नीलमणि शाही ने कहा कि भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर विदेशी आक्रमताओं द्वारा कब्जा कर बाबरी मस्जिद स्थापित किया गया था. जिसे आज ही के दिन विध्वंस किया गया था. तब से इस दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विदेशी आक्रमताओं ने धर्म संस्कृति को खत्म करने का प्रयास किया था.