बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में रेलवे के अधिकारी से लूटपाट, हथियार के बल पर घटना को दिया अंजाम - Etv Bharat Bihar

Gopalganj Crime News बिहार के गोपालगंज में रेलवे के अधिकारी से लूटपाट की गई है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. पीड़ित की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में रेलवे के अधिकारी से लूटपाट
गोपालगंज में रेलवे के अधिकारी से लूटपाट

By

Published : Nov 28, 2022, 3:07 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 3:49 PM IST

गोपालगंजःबिहार के गोपालगंज में रेलवे के अधिकारी से लूटपाट (Loot In Gopalgan) का घटना को अंजाम दिया गया है. घटना नगर थाना के सुंदरपट्टी नहर के पास रविवार की देर रात की है. रेलवे के डिविजनल कमर्शियल इंस्पेक्टर विशाल सिंह घटना की जानकारी पुलिस को दी है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. विशाल सिंह ने बताया कि वह शादी समारोह से लौटने के दैरान रास्ते में ही नगर थाना के सुंदरपट्टी नहर के पास हथियार के बल पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम दिया. पर्स में रखे हजारों रुपये कैश व दो मोबाइल फोन आदि लूट लिए.

यह भी पढ़ेंःअररिया में अपराधियों ने कारोबारी को मारी गोली, गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर

रेलवे के डिविजनल कमर्शियल इंस्पेक्टर हैं विशाल सिंहःरेलवे के डिविजनल कमर्शियल इंस्पेक्टर विशाल कुमार सिंह ने बताया कि वे गोपालगंज शहर के वीएम मैदान के पास रहते हैं. डीसीआई विशाल सिंह की वर्तमान में सिवान डिवीजन में पोस्टिंग हैं. पीड़ित विशाल कुमार सिंह ने बताया कि वे बीती रात शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए गए थे. जहां से लौटने के बाद जब वे सुंदर पट्टी के रास्ते गोपालगंज लौट रहे थे इसी दौरान नगर थाना के सुंदरपट्टी नहर के पास लूटपाट को अंजाम दिया.

बाइक सवार अपराधियों ने की लूटपाटःबताया कि शादी लौटने के दौरानरात करीब 8:30 बजे बाइक पर आए तीन अपराधियों ने उन्हें रोक लिया. जिसके बाद हथियार के बल पर बदमाशों ने दो मोबाइल फोन, पर्स में रखे हजारों रुपए कैश, जरूरी डॉक्यूमेंट और अन्य कीमती सामान लूट लिए. पीड़ित अधिकारी ने घटना के बाद नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Last Updated : Nov 28, 2022, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details