बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में अंचल कार्यालय की दलाली करने वाले शिक्षक के घर छापेमारी, कई दस्तावेज बरामद - शिक्षक के मकानों पर छापेमारी

गोपालगंज में शिक्षक के घर छापेमारी (Teacher house raided in Gopalganj)की गई है, जिसमें गोपालगंज के सदर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार के साथ कई अन्य अधिकारी शामिल रहे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में शिक्षक के घर छापेमारी
गोपालगंज में शिक्षक के घर छापेमारी

By

Published : Dec 7, 2022, 12:28 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सदर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार (Sadar SDO Pradeep Kumar in Gopalganj) ने मांझा थाना क्षेत्र के एक शिक्षक के घर छापेमारी (Teacher house raided in Gopalganj) की है. इस दौरान शिक्षक के निजी आवास से बड़ी संख्या में खतियान, दस्तावेज और अन्य कई सरकारी कागजात बरामद हुए हैं. सभी को सदर एसडीओ ने जब्त कर कार्यवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें-2 किलो सोना... एक करोड़ कैश.... मिलिए बिहार के धनकुबेर सरकारी मास्टर साहब से


शिक्षक के तीन आलीशान मकानों पर छापेमारी: इस सन्दर्भ में बताया जा रहा है कि अंचल कार्यालय में लगटुहाता गांव के नवसुजीत विद्यालय के शिक्षक सन्तोष महतो के खिलाफ दलाली की शिकायत मिली थी. जिसके बाद सदर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, मांझा बीडीओ बिड़डू कुमार राम और सीओ शाहिद अख्तर के अलावे थानाध्यक्ष विशाल आनन्द के साथ मंगलवार की रात अचानक उनके मकान में छापेमारी की. एसडीओ ने एक के बाद एक कुल तीन आलीशान मकानों पर छापेमारी कर उसकी तलाशी ली. इस दौरान कई बंडल सरकारी दस्तावेज बरामद हुए. सदर एसडीओ ने छापेमारी में बरामद दस्तावेजों को सील कर दिया है.

जब्त हुए शिक्षक के वाहन: बता दें कि मौके से शिक्षक की कार और स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया गया है. सन्तोष महतो पेशे से शिक्षक है लेकिन वह लगातार विद्यालय से गायब रहकर अंचल कार्यालय में दलाली करता है. मांझा बाजार में स्थित अपने आलीशान मकानों में अंचल के दस्तावेजों को रखकर दाखिल खारिज से लेकर म्यूटेशन और अन्य कार्यों में लोगों से उगाही करता है. वह शिक्षक होकर मांझा बाजार में तीन आलीशान मकानों का मालिक है. उसकी करोड़ो की जमीन मांझा बाजार और उसके पास है. वह कई पंचायतों के राजस्व कर्मचारी का कार्य भी करता था.

पढ़ें-सरकारी शिक्षक के घर से भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details