गोपालगंज: जिले के हथुआ अनुमंडल के बड़कागांव, मीरगंज सहित कई जगहों पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएन चौधरी और सीओ विपिन कुमार सिंह ने दल बल के साथ छापेमारी की. इस दौरान निजी नर्सिंग होम, जांच घर और अल्ट्रासाउंड सेंटर के पास किसी तरह का कोई कागज या रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया. इसके बाद चिकित्सा अधिकारी ने कार्रवाई करने के लिए डीएम को अपनी रिपोर्ट सौंप दी.
डीएम के आदेश के बाद छापेमारी
बता दें कि कुछ दिन पहले जिला मुख्यालय में भी अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम जांच घर और अल्ट्रासाउंड सेंटर को छापेमारी कर सील कर दिया गया था. इसी के तहत डीएम के आदेश पर चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में व्यापक रूप से छापेमारी की गई, जिसमें हथुआ के डॉ. लाल बाबू सहित मीरगंज के दर्जनों जांच घर में छापेमारी की गई.