बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: ताजिया जुलूस के दौरान हथियार लहराने का वीडियो वायरल, पुलिस बोली- नकली है पिस्टल - Gopalganj latest news

कुछ सालों से इस तरह के धार्मिक जुलूस और अनुष्ठान चाहे वो महावीरी आखड़ा हो या मोहर्रम में लोगों को हथियारों के साथ देखा जा रहा है. युवकों का हथियारों के साथ थिरकते या सार्वजनिक तौर पर लहराने का वीडियो आए दिन वायरल हो रहा है.

ताजिये के दौरान सार्वजनिक तौर पर हथियार लहराने का वीडियो वायरल

By

Published : Sep 10, 2019, 8:23 PM IST

गोपालगंज: जिले में एक बार फिर धार्मिक आयोजनों में पिस्टल लहराने का वीडियो सामने आया है. ताजा मामला गोपालगंज के जंगलिया मोड़ का है. यहां एक युवक मुहर्रम के जुलूस में खुलेआम पिस्टल के साथ नजर आया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ताजिया में शामिल लोग

हथियार लहराने का वीडियो वायरल
मुहर्रम को शहादत और बलिदान का प्रतीक माना जाता है. इसको लेकर लोग काफी उत्साहित रहते हैं. ताजिये के लिए कई दिनों से तैयारी की जाती है. पारंपरिक रूप से लाठी, भाला और तलवार आदि से करतब दिखाया जाता है. कुछ सालों से इस तरह के धार्मिक जुलूस और अनुष्ठान चाहे वो महावीरी आखड़ा हो या मोहर्रम में लोगों को हथियारों के साथ देखा जा रहा है. युवकों का हथियारों के साथ थिरकते या सार्वजनिक तौर पर लहराने का वीडियो आए दिन वायरल हो रहा है.

ताजिया के दौरान सार्वजनिक तौर पर हथियार लहराने का वीडियो वायरल

'वीडियो में दिखाया गया पिस्टल नकली'
इस क्षेत्र की पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिखाया गया पिस्टल नकली था. मामले की जांच की जा रही है. अधिकारियों के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details