गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले में जमीन बेचने के नाम पर 85 लाख रुपये गबन के आरोप में पुलिस ने बल्थरी गांव निवासी पूर्व पैक्स अध्यक्ष व मुखिया पति राकेश शाही को गिरफ्तार कर लिया. राकेश की गिरफ्तारी से नाराज स्थानीय लोग और उनके समर्थक आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतकर प्रदर्शन करने लगे और उन्हें रिहा करने की मांग (Protest To Release Mukhiya husband ) की. राकेश शाही की गिरफ्तारी के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट के पास एनएच-27 को जाम कर आगजनी की. बीच हाईवे पर टायर जलाकर घंटों तक वे प्रदर्शन करते रहे और मुखिया पति की गिरफ्तारी की मांग की.
इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में गबन के आरोपी CSP संचालक गिरफ्तार, 12.50 लाख हेराफेरी करने का है आरोप
हाईवे जाम होने के कारण घंटों तक वाहनों की कतार लगी रही और यातायात बाधित रहा. इस दौरान लोग जाम में फंसे रहे. आक्रोशित लोगों ने सदर एसडीपीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा किये गए कार्य अनुचित है और राकेश शाही को फंसाया गया है. झूठा आरोप मढ़कर उनको गिरफ्तार करवाया गया है. इसलिए जल्द से जल्द उन्हें रिहा किया जाए. लोगों ने एसडीपीओ पर भी कार्रवाई करने की मांग की है.