गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले में पिछले दो दिनों से गायब राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष की बरामदगी (Block President Missing) को लेकर सैकड़ों लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है. इस दौरान जमुनहा मीरगंज रोड (Protest At Jamunha Mirganj Road) के जीतन मोड़ के पास लोगों ने धरना देकर आवागमन बाधित कर दिया. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
इसे भी पढ़ें:गोपालगंज: बैंक में राइफल साफ करते समय गार्ड से चली गोली, तीन घायल
मामला कटेया थाना क्षेत्र (Kateya Police Station) के अंतर्गत पोइंया गांव का बताया जा रहा है. जहां अखिलेश कुमार यादव उर्फ पलटू यादव बीते 16 तारीख को अपनी बहन मुखिया प्रत्याशी अंजली कुमारी के लिए क्षेत्र भ्रमण करने निकले थे. जिसके बाद से वह दोबारा घर नहीं लौटे.