गोपालगंज: इसुआपुर गांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान महादलितों के घरों में आग लगा दी गई थी. जिसका विरोध किया गया और पीड़ित परिवारों ने सड़क जाम कर अपने गुस्से का इजहार किया. इस दौरान सड़क जाम करते हुए पीड़ितों ने कुचायकोट सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही सीओ पर मारपीट और आगजनी करने का आरोप लगाया.
सड़क जाम और हंगामा
कुचायकोट प्रखंड के इसुआपुर गांव में बुधवार को नामजदों द्वारा दिये गए आवेदन के आधार पर कार्रवाई की गई थी. कुचायकोट के अंचलाधिकारी उज्ज्वल कुमार अपने दल बल के साथ अतिक्रमण हटाने गए थे. इस बीच अतिक्रमणकारियों और प्रशासन में मारपीट हुई. जिसमें कई अतिक्रमणकारी घायल हो गए. वही अतिक्रमणकारियों की झोपड़ी में आग लगा दी गई. जिससे अतिक्रमणकारियो का गुस्सा भड़क उठा और आज प्रशासन के खिलाफ इनलोगों ने नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें-बगहा: सीमा पर सुरक्षा के मद्देनजर एसएसबी और नेपाल एपीएफ के बीच बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा