गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में अटल हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी (Protest for Arrest of Atal Murder Case Accused ) नहीं होने से लोगों में आक्रोश है. परिजन और स्थानीय लोग लगातार पुलिस से अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इसके बावजूद आरोपी अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर है. जिससे आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन (People Protest in Gopalganj) किया और सड़क जामकर नारेबाजी करते हुए शीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया.
ये भी पढ़ें- कहीं ये बिहार में कोरोना के तीसरी लहर की दस्तक तो नहीं! एक दिन में मिले 132 संक्रमित मरीज, पटना हॉटस्पॉट
बता दें कि 2 दिसम्बर को भोरे थाना क्षेत्र के कोरेया गांव मे अटल पांडेय उर्फ आदर्श पांडेय की बदमाशों हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक के चाचा के बयान पर भोरे विधानसभा क्षेत्र के माले के उम्मीदवार रहे जितेंद्र पासवान सहित 19 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस ने इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिसमे अंगद विश्वकर्मा, राजकुमार खरवार और प्रेम खरवार शामिल हैं. लेकिन अभी भी अन्य अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.