गोपालगंज: एक तरफ सीपीआई नेता कन्हैया कुमार जिले के मिंज स्टेडियम में सीएए के विरोध में सभा कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ कन्हैया के विरोध में लोगों ने उनके पोस्टर पर कालिख पोत दी है. कन्हैया के गोपालगंज आगमन को लेकर लोगों ने उनके पोस्टर पर कालिख पोतकर कई अपशब्द भी लिख दिए.
मामला संज्ञान में आते ही प्रशासन ने कन्हैया की कालिख पोती हुई पोस्टर को मौके से हटा दिया. बता दें कि कन्हैया कुमार आज गोपालगंज में सीएए और एनआरसी के विरोध में सभा कर रहे हैं. इसी को लेकर जगह-जगह कन्हैया का पोस्टर लगाया गया था. जिसमें कन्हैया और डॉ. शकील अहमद खान की फोटो लगी है.