बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में कन्हैया कुमार के पोस्टर पर पोती गई कालिख - कन्हैया पोस्टर

कन्हैया कुमार आज गोपालगंज में सीएए और एनआरसी के विरोध में सभा कर रहे हैं. इसी को लेकर जगह-जगह कन्हैया का पोस्टर लगाया गया था. जहां लोगों ने कन्हैया के पोस्टर पर कालिख पोत दी.

कन्हैया पोस्टर
कन्हैया पोस्टर

By

Published : Jan 31, 2020, 12:39 PM IST

गोपालगंज: एक तरफ सीपीआई नेता कन्हैया कुमार जिले के मिंज स्टेडियम में सीएए के विरोध में सभा कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ कन्हैया के विरोध में लोगों ने उनके पोस्टर पर कालिख पोत दी है. कन्हैया के गोपालगंज आगमन को लेकर लोगों ने उनके पोस्टर पर कालिख पोतकर कई अपशब्द भी लिख दिए.

मामला संज्ञान में आते ही प्रशासन ने कन्हैया की कालिख पोती हुई पोस्टर को मौके से हटा दिया. बता दें कि कन्हैया कुमार आज गोपालगंज में सीएए और एनआरसी के विरोध में सभा कर रहे हैं. इसी को लेकर जगह-जगह कन्हैया का पोस्टर लगाया गया था. जिसमें कन्हैया और डॉ. शकील अहमद खान की फोटो लगी है.

CAA के विरोध में है सभा
बता दें कि जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार सीएए और एनआरसी के विरोध में जिले के मिंज स्टेडियम में सभा के लिए पहुंचे हैं. कन्हैया के साथ-साथ नेता जिग्नेश मेवाणी सहित कई नेता शामिल हैं. यहां कन्हैया के विरोध में पहले गो-बैक के नारे भी लगे. मालूम हो कि बीतें दिनों कन्हैया कुमार के बेतिया में सभा के दौरान भी गो-बैक के नारे लगाए गए थे.

ये भी पढ़ें:- गोपालगंज में कन्हैया कुमार के खिलाफ लगे गो-बैक के नारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details