गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज पहुंचे सीएम नीतीश कुमार का लोगों ने भारी विरोध किया (Protest Against CM Nitish Kumar In Gopalganj) है. मिली जानकारी के अनुसार सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पटना वापस लौटने के दौरान हुंकार दल के युवकों ने गाड़ी के आगे आकर विरोध किया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. नगर थाना क्षेत्र के भोजपुरवा की घटना बताई जा रही है. दरअसल वो गोपालगंज के सदर विधायक सह पूर्व बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री स्वर्गीय सुभाष सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां से पटना लौटते वक्त उनका युवकों ने भारी विरोध किया.
ये भी पढ़ें-बोले सुशील मोदी, JDU की उल्टी गिनती शुरू, बेटे को कभी भी मुख्यमंत्री बनवा सकते हैं लालू
सीएम नीतीश की सुरक्षा में बड़ी चूक: बता दें कि सीएम नीतीश कुमार गोपालगंज से पटना की ओर लौट रहे थे, तभी सीएम के काफिले के आगे घेरने की कोशिश में युवकों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए. पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले चार युवकों को हिरासत में ले लिया. ये पूरा वाकया भोजपुर मोड़ के पास हुआ. सीएम नीतीश कुमार को युवकों ने हाथों में कागज लेकर भी दिखाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम का काफिला जैसे ही गुजरने लगा पहले से अलर्ट पुलिस ने चारों युवकों को दौड़ाकर दबोच लिया.
विरोध प्रदर्शन की वजह का पता नहीं: प्रदर्शनकारी हुंकार दल के युवक सीएम नीतीश के खिलाफ नारे लगा रहे थे. ये चारों प्रदर्शनकारी सीएम नीतीश के काफिले में कैसे घुसे? कैसे इतनी बड़ी चूक हुई पुलिस पूरे मामले को देख रही है. फिलहाल चारों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवकों के द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान पास ही खड़े लोगों ने ये वीडियो बना लिया. ये युवक गोपाल गंज में विश्वविद्यालय बनाने की मांग कर रहे हें और जिसे पूरा नहीं होने पर सरकार का विरोध कर रहे हैं.
सीएम नीतीश ने सुशील मोदी पर साधा निशाना :गौरतलब है किसीएम नीतीश कुमार गोपलगंज पहुंचे थे. जहां उन्होंने पूर्व बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री स्वर्गीय सुभाष सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में (CM Arrives In Subhash Singhs Shradh In Gopalganj) शामिल हुए, और उन्होंने उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजली दी. इस दौरान सीएम ने राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पर तंज कसा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशील मोदी के सरकार गिर जाने के बयान पर कहा कि उनसे कहिए कि जल्दी करा दीजिये ताकि उन्हें कोई फिर से जगह मिल जाये. अब बेचारे कुछ बोल रहे है तो उन्हें रोज बोलना चाहिए, उन्हें रोज ही बोलना चाहिए, नहीं बोलेंगे तो के केंद्र वाले खुश नहीं होंगे.
पूर्व मंत्री के श्राद्ध कर्म में पहुंचे मुख्यमंत्री :सदर विधायक सह पूर्व मंत्री के श्राद्ध कर्म में दिवंगत सुभाष सिंह के पैतृक गांव ख्वाजेपुर पहुंच कर शोकाकुल परिवार से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया. वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दिवंगत सुभाष सिंह लंबे समय से बीमारी से ग्रासित रहे, हमेशा हमलोग उनसे बात करते रहते थे, हमेशा ख्याल रखा जाता था. ये बिल्कुल ठीक हो गए थे. लेकिन अचानक ये बात हो गई. इनसे पुराना सम्बंध था. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशील मोदी के सरकार गिरने के बयान पर कहा कि सुशील मोदी बोलेंगे तो केंद्र वाले खुश होंगे.