गोपालगंजः सदर प्रखंड के आंबेडकर भवन में शनिवार को जदयू सांसद आलोक कुमार सुमन की अध्यक्षता में दिव्यांगों को निःशुल्क सहायक उपकरण का वितरण किया (Programme Organised for Divyang People in Gopalganj) गया. आंबेडकर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक ने वर्चुअल उद्घाटन किया.
यह भी पढ़ें- बक्सर की दिव्यांग महिला विनीता अपने हुनर से करती हैं 'बात', कमाल की कलाकृतियों ने विदेशों में भी दिलाई पहचान
दरअसल, बिहार के गोपालगंज में दिव्यांगों को सहायक उपकरण दिया गया. यहीं से कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. इस मौके पर सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने 121 दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण किया. सांसद ने बताया कि दो करोड़ 26 लाख 53 हजार की लागत से 1272 ट्राइसाइकिल, 540 व्हील चेयर, 1478 बैसाखी, 600 वॉकिंग स्टिक, 198 श्रवण यंत्र सहित अन्य उपकरणों का वितरित किया गया.