गोपालगंजः जिले के दियारा इलाके के अधिकांश किसानों का खेत गंडक नदी के उस पार है. जहां पहुंचने का एक मात्र सहारा नाव है. लेकिन जिला प्रशासन ने नाव के परिचालन पर रोक लगा दिया है. जिससे इन किसानों को फसल काटने की समस्या उतपन्न हो गई है.
गंडक नदी पार है किसानों का खेत
इस संदर्भ में किसानों ने ईटीवी भारत संवाददाता से बात कर अपना दुखड़ा सुनाया. किसान उमेश यादव ने बताया कि हम लोगों का खेत गंडक के उस पार है. गेंहू नहीं कटेगा तो हमारे बाल बच्चे क्या खाएंगे, हम भूखे मर जायेंगे. प्रशासन ने उस पार जाने पर रोक लगा दी है. वहीं जीउत कुमार ने बताया कि हम लोग मेहनत और पैसे लगाकर खेती किए हैं. गेंहू काटने का समय है, लेकिन प्रशासन उस पार जाने नहीं दे रही है. हम लोगों का नाव ही एकमात्र सहारा है. उस पार जाने के लिए क्योंकि सभी लोगों का खेत उसी पार है.