गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज के चनावे जेल में बंद एक महिला कैदी की देर रात मौत हो गई. महिला अपनी बहू की हत्या के आरोप में जेल में सजा काट रही थी. कैदी की मौत के बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप (Negligence Allegation On Gopalganj jail Administration) लगाते हुए जमकर हंगामा किया. मृत महिला कैदी का नाम उमा देवी है, जो जादोपुर थाना क्षेत्र (Jadopur Police Station) के बाबू बिशुनपुर गांव निवासी फागू राम की पत्नी थी.
ये भी पढ़ें:जेल में बंद विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
शुगर की मरीज थी कैदीःपरिजनों ने बताया कि 2016 में बहू ममता देवी की मौत के बाद दहेज हत्या का केस दर्ज हुआ था. इसी मामले में उमा देवी 2019 से जेल में सजा काट रही थी. उमा देवी शुगर की मरीज थी. जेल प्रशासन की माने तो जेल के डॉक्टर महिला का इलाज कर रहे थे. बुधवार की देर रात महिला कैदी की अचानक हालत बिगड़ी गई. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए जेल प्रशासन ने कैदी को सदर अस्पताल भेज दिया. जहां इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गई.