गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में जेल में बंद एक कैदी ने आत्महत्या की कोशिश की (Prisoner Attempt Suicide In Jail) की है. कैदी ने चनावे स्थित मण्डल कारा में गला रेतकर सुसाइड करने की कोशिश (Attempt to commit suicide in Gopalganj Jail) की है. गंभीर हालत में इलाज के लिए कैदी को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. कैदी का नाम मोहम्मद नूर आलम है और वह बरौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें:रोहतास में आत्महत्या के लिए 4 बेटियों के साथ ट्रेन की पटरी पर लेट गई मां, जानें फिर क्या हुआ
बताया जाता है कि जेल के अंदर दूसरी बार कैदी ने सुसाइड करने की कोशिश की है. जेल प्रशासन के मुताबिक बेटी के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में कैदी की पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मोहम्मद नूर आलम पिछले 8 महीनों से जेल में बंद है. इसके पहले भी उसने 2 माह पहले गले में रस्सी डालकर सुसाइड करने की कोशिश की थी. जेल अधीक्षक अमित कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विचाराधीन कैदी ने मंगलवार को ही अपने परिजनों से बात की थी.
''दुष्कर्म के मामले में जेल जाने के बाद परिवार के लोगों ने मोहम्मद नूर आलम का सामाजिक बहिष्कार कर दिया था, जिससे वो काफी आहत था. जेल प्रशासन की ओर से मनोविज्ञान के चिकित्सकों से पीड़ित कैदी की लगातार काउंसलिंग कराई जा रही थी. सुबह मोहम्मद नूर आलम ने चम्मच को नुकीला करके गला रेतकर सुसाइड करने की कोशिश की. कैदी वार्ड में खून से लथपथ मोहम्मद नूर आलम को देख अन्य बंदियों ने इसकी सूचना सुरक्षाकर्मियों को दी. जिसके बाद पीड़ित कैदी को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.''-अमित कुमार, जेल अधीक्षक
ये भी पढ़ें:कैदी ने जेल की दो मंजिला इमारत से लगायी छलांग, डॉक्टरों ने किया रेफर
वहीं, जेल में हुई इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. जेल प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. घायल कैदी ने इस मामले में बताया कि मेरी पत्नी ने मुझे बेटी के दुष्कर्म के आरोप में फंसाया है. उसने अपनी पत्नी पर यह भी आरोप लगाया है कि उसका अवैध संबंध वहीं के एक युवक के साथ चल रहा है. मेरी बेटी और बेटे मेरे साथ मेरे पक्ष में हैं. वो लोगों के सामने सही बात को रखना चाहते हैं, लेकिन मेरी पत्नी द्वारा उन लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है. इसलिए मैं आत्महत्या करना चाह रहा था.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP