गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज मेंसिविल कोर्ट परिसर (Gopalganj Civil Court) में उस वक्त अफरा तफरी का महौल हो गया जब एक कैदी ने भरी भीड़ के बीच कोर्ट परिसर में एक थानेदार पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद थानेदार बुरी तरह घायल हो गए जिनका इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल में कराया गया. बताया जाता है कि व्यवहार न्यायालय में बुधवार यानी 1 मार्च को कोर्ट में गवाही देने आये थानेदार पर एक एनडीपीएस एक्ट के एक मुलजिम ने हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद सदर अस्पताल के कैदी वार्ड पर शराबी युवकों ने किया हमला, एक शख्स गिरफ्तार
कैदी ने थानेदार पर किया हमला : इस हमले में थानेदार के नाक पर गंभीर चोट आई जिसमे वे घायल हो गए. आनन-फानन में घायल थानेदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं कोर्ट में मौजूद पुलिस जवानों ने उक्त कैदी को पकड़ कर शांत कराया. हमलावर कैदी का आरोप था कि उक्त थानेदार द्वारा मुझे गलत तरीके से फंसाया गया है.
थानेदार को आई गंभीर चोट :इस संदर्भ में एपीपी ललन द्विवेदी ने कहा कि- "बुधवार को एडीजे वन गीता गुप्ता के न्यायालय में एनडीपीएस एक्ट के एक मामले बंद कैदी के खिलाफ विशम्भरपुर के थानाध्यक्ष गवाही देने आये थे. अभी गवाही होने में कुछ बिलंब था तभी उनको कोर्ट परिसर के बाहर अकेला देख उक्त कैदी मौके का फायदा उठाते हुए हथकड़ी पहने हुए हाथ से उस पर हमला कर दिया जिसमें वो बुरी तरह से घयाल हो गए. हमला होते देख पुलिस वालों ने कैदी को पकड़ लिया."
गोपालगंज अस्पताल में चल रहा इलाज :मिली जानकारी के अनुसार बरौली के तत्कालीन थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार साह द्वारा 20 मार्च 2022 को बरौली बाजार के सूरज कुमार साह उर्फ सूरज साह को 20 पुड़िया 504 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. इस मामले में गवाही की प्रक्रिया कोर्ट में चल रही थी, जिस क्रम में थानेदार कि गवाही होनी थी. मंडल कारा में बंद कैदी सूरज का बुधवार को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. साथ ही बरौली के तत्कालीन थानेदार भी गवाही देने आये थे.
कोर्ट परिसर में कैदी ने किया हमला :बताया जाता है किवे न्यायालय में पहुंचे ही थे तभी सूरज कुमार अचानक उनपर हमलावर हो गया. हथकड़ी वाले हाथ से उनपर जबरदस्त हमला कर दिया. जिसमें उनके नाक पर चोट आई और नाक से ब्लड निकलने लगा. सहयोगी पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें सदर अस्पताल में पहुंचाया गया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि- "विशम्भरपुर तथा तत्कालीन बरौली थानेदार द्वारा नगर थाने में इस घटनाक्रम से संबधित एफआईआर दर्ज करायी गयी है."