गोपालगंज:जिला समाहरणालय सभागार में डीएम अरशद अजीज ने प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए डीएम ने कहा कि निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण
बता दें बिहार विधानसभा चुनाव महज कुछ ही महीने बाद होने वाले हैं. ऐसे में प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. लगातार मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण, जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं. जिसको लेकर डीएम अरशद अजीज ने कहा कि भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन कृत संकल्पित हैं.
मतदान केंद्रों की संख्या 2763
जिले में कुल वोटरों की संख्या 18 लाख 49 हजार एक है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 47 हजार 17 है. जबकि महिला वोटरों की संख्या 9 लाख 1 हजार 10 है. मतदान केंद्रों की संख्या 2763 है. जबकि कर्मियों की संख्या 14 हजार 7 सौ 66 है. साथ ही 6664 वाहनों की आवश्यकता होगी.
चुनाव के लिए प्रशिक्षण
डीएम ने बताया कि कोविड -19 को लेकर सामाजिक दूरी के मद्देनजर मतगणना के लिए एक हॉल में 7 टेबुल ही लगाई जाएगी. कोविड -19 के कारण कुल वाहन 6 हजार 664 की आवश्यकता है. जिसमें 4,000 छोटी गाड़ी और 2,664 बड़ी गाड़ी है. मतदान कर्मियों को चुनाव के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है
आचार संहिता में परिवर्तन
कोविड -19 को लेकर आचार संहिता में परिवर्तन किया गया है. रोड शो में इस चुनाव में अभ्यार्थी 5 गाड़ी लेकर चलेगें. दूसरी 5 गाड़ी के लिए आधे घंटे का अंतर निर्धारित किया गया है. नामांकन के समय उम्मीदवार के साथ 2 आदमी ही रहेगें. जुलूस निकालने पर 2 मीटर की दूरी रखना अनिवार्य है.
सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान
चुनाव प्रचार के समय वाहन में क्षमता के अनुसार व्यक्ति बैठेगें. जिनके बीच की दूरी 2 गज होगी. मतदान के समय बूथ पर मतदाताओं को समाजिक दूरी बनाते हुए कतारबद्ध लाईन बनायी जायगी. सभी मतदाता मास्क पहनकर ही मतदान केन्द्र पर जाएगें. कोविड के मरीज मतदान केन्द्र पर 5 बजे के बाद ही अपना मतदान करेगें. शराब और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए एएसटी का गठन किया गया है. शस्त्र का सत्यापन किया जा रहा है.