गोपालगंजः जिले में एनएच पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें बाइक सवार 8 महीने की गर्भवती महिला की मौत हो गई. जबकी पति गंभीर रूप से घायल हो गया. पति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
गोपालगंजः सड़क हादसे में गर्भवती की मौत, पति घायल - Pregnant death in gopalganj
कुचायकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-28 पर बबलू पेट्रोलियम के पास बाइक सवार दंपति ट्रक की चपेट में आ गए. जिससे गर्भवती महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया.
एनएच-28 पर हुआ हादसा
दरअसल, कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलबनवा गांव निवासी अमिताभ कुशवाहा अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर रेगुलर चेकअप के लिए डॉक्टर के पास जा रहे थे. इसी क्रम एनएच-28 पर बबलू पेट्रोलियम के पास उनकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई. जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
पति का चल रहा है इलाज
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घालय को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ उपेंद्र पाल और अंचल अधिकारी सदर विजय कुमार मौके पर पहुंचे. अधिकारियों नेसरकार की तरफ से मिलने वाली मदद को दिलवाने का भरोसा दिया है.