गोपालगंजः सरकार की तमाम घोषणाओं के बावजूद कई रेलवे स्टेशनों की सूरत में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. कुछ ऐसा ही हाल है शहर के सिधवलिया रेलवे स्टेशन का. यहां पर यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं के लिए किसी भी प्रकार का कोई इंतजाम नहीं किया गया है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सिधवलिया स्टेशन पर शौचालय नहीं होने से खुले में शौच करने को विवश हैं यात्री
सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण अक्सर यहां कम यात्री ही दिखाई देते है. वहीं, स्टेशन कार्यालयों में ताला लगा रहता है. यहां यात्रियों की सुविधा के लिए उचित प्रबंध नहीं किया गया है.
यात्री खुले में शौच करने को मजबूर
सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण अक्सर यहां कम यात्री ही दिखाई देते हैं. वहीं, स्टेशन कार्यालयों में ताला लगा रहता है. यहां यात्रियों की सुविधा के लिए उचित प्रबंध नहीं किये गये हैं. कई साल पहले बने शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जहां शौच करना यात्रियों के लिए परेशानी का सबब है. यात्री खुले में शौच करने को मजबूर हैं.
बदहाली की आंसू रहा स्टेशन
एक यात्री ने कहा कि यहां ट्रेनों की संख्या काफी कम है. इसके साथ ही यहां लाइट की व्यवस्था नहीं होने के कारण रात के समय अंधेरा रहता है. उन्होंने कहा कि 24 घंटे रेल टिकट के लिए खिड़की खुले रहने का बोर्ड लगाया गया है. लेकिन ये खिड़कियां कब खुलती हैं शायद किसी को मालूम नहीं है. अपनी बदहाली की आंसू बहाने को विवश इस स्टेशन पर आज तक किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया.