गोपालगंज :कोरोना वायरस के विभिषिका को देखते हुए जिला प्रशासन की नजर गरीब और बेसहारा लोगों पर भी है. जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से ऐसे लोगों की मदद करने के लिए शहर के अस्पताल रोड स्थित डीएसवी स्कूल में एक राहत केंद्र बनाया गया है.
गोपालगंज : आपदा राहत केंद्र में राहत पा रहे हैं गरीब और बेसहारा लोग - डीएसवी स्कूल
कई ऐसे लोग है, जो दिन भर रिक्शा ठेला चलाकर या मजदूरी मेहनत करने के बाद सड़कों के किनारे ही अपना रात गुजारते हैं. लेकिन कोरोना वायरस के कारण इन बेसहारा लोगों के सामने विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई.
![गोपालगंज : आपदा राहत केंद्र में राहत पा रहे हैं गरीब और बेसहारा लोग गोपालगंज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6618151-thumbnail-3x2-pic.jpg)
विकट परिस्थिति हो गई उत्पन्न
दरअसल, कई ऐसे लोग हैं जो दिन भर रिक्शा ठेला चलाकर या मजदूरी मेहनत करने के बाद सड़कों के किनारे ही अपनी रात गुजारते हैं. लेकिन कोरोना वायरस के कारण इन बेसहारा लोगों के सामने विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई.
खुश हैं मजदूर
लेकिन जिला प्रशासन की ओर से इन बेसहारा और निराश्रितों के लिए एक पहल शुरू करते हुए राहत केंद्र बनाया है. जहां निःशुल्क खाने और सोने की व्यवस्था की गई है. साथ ही जो भी मजदूर बाहर से आ रहे हैं, उन्हें भी यहां रहने खाने की व्यस्था की गई है. जिला प्रशासन की तरफ से किये गए इस पहल से मजदूर काफी खुश हैं.