बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में पॉलिटेक्निक छात्र ने की खुदकुशी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - गोपालगंज में छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी

गोपालगंज में छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी (Student hanged himself in Gopalganj). हालांकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं, पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में पॉलिटेक्निक छात्र ने खुदकुशी की
गोपालगंज में पॉलिटेक्निक छात्र ने खुदकुशी की

By

Published : May 29, 2022, 11:18 AM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पॉलिटेक्निकछात्र ने खुदकुशी की(Polytechnic student commits suicide in Gopalganj) है. विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र का एक लॉज में फांसी के फंदे से झूलता हुआ शव बरामद हुआ है. उसकी पहचान मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी अभय सिंह कुशवाहा के बेटा निर्भय सिंह कुशवाहा के रूप में की गई.

ये भी पढ़ें: 4 बच्चों की अम्मा ने प्रेमी संग मिलकर कर दिया बेटे का सौदा, लेकिन तभी हो गया ये...

बताया जाता है कि निर्भय सिंह कुशवाहा एक साल से पॉलिटेक्निक कॉलेज में इलेक्ट्रीशियन की पढ़ाई कर रहा था. रविवार को उसका शव लॉज में उसके कमरे से फांसी के फंदे से झूलता हुआ बरामद किया गया है. फिलहाल शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

निर्भय के पिता अभय सिंह कुशवाहा पेशे से एक ग्रामीण चिकित्सक हैं, जो अपने बेटे का एक साल पहले सिपाया पॉलिटेक्निक कॉलेज में दाखिला कराया था. मृतक के पिता ने बताया कि उसके साथ सीनियरों द्वारा रैंगिंग की जाती थी. जिसकी जानकारी उसने दी थी. जानकारी पाकर प्रिंसिपल से वात करने के लिए एक माह पहले गए थे लेकिन प्रिंसिपल नहीं मिले.

मृतक छात्र फर्स्ट ईयर का छात्र था और उसकी परीक्षा मोतिहारी में होने वाली थी. वह अपने घर आने के लिए फोन पर बात कर रहा था लेकिन देर रात उसकी लाश कमरे से बरामद हुई है. वहीं थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि मामला आत्महत्या का है. प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला प्रतीत होता है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details