गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पॉलिटेक्निकछात्र ने खुदकुशी की(Polytechnic student commits suicide in Gopalganj) है. विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र का एक लॉज में फांसी के फंदे से झूलता हुआ शव बरामद हुआ है. उसकी पहचान मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी अभय सिंह कुशवाहा के बेटा निर्भय सिंह कुशवाहा के रूप में की गई.
ये भी पढ़ें: 4 बच्चों की अम्मा ने प्रेमी संग मिलकर कर दिया बेटे का सौदा, लेकिन तभी हो गया ये...
बताया जाता है कि निर्भय सिंह कुशवाहा एक साल से पॉलिटेक्निक कॉलेज में इलेक्ट्रीशियन की पढ़ाई कर रहा था. रविवार को उसका शव लॉज में उसके कमरे से फांसी के फंदे से झूलता हुआ बरामद किया गया है. फिलहाल शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.