गोपालगंजः कटेया थाना क्षेत्र के धनौती गांव के पास भोरे-कटेया पथ पर गश्ती पर निकली पुलिस की गाड़ी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. जिसमे सवार कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. जिसमे महिला सिपाही भी शामिल थी. सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया. वहीं दो पुलिसकर्मियों की स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.
ट्रक से टकराई पुलिस की गाड़ी
बताया जाता है कि कटेया थाना में तैनात एएसआइ प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ एक बोलेरो से गश्त पर निकले थे. पुलिस बल में तीन महिला कांस्टेबल भी शामिल थी. गश्ती गाड़ी जैसे ही कटेया-भोरे पथ पर गश्त करती हुई धनौती गांव के पास पहुंची कि तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से पुलिस गाड़ी टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस की गाड़ी ट्रक में फंस गई.