बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: राम मंदिर फैसले के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद - Supreme Court

थावे जंक्सन पर रेलवे अधिकारियों के आदेश के बाद सूरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. आरपीएफ के जवानों को रेलवे स्टेशन में तैनात किया गया है. वहीं, राम मंदिर के फैसला को लेकर पूरे देश में सूरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है.

गोपालगंज

By

Published : Nov 9, 2019, 1:01 PM IST

गोपालगंज: अयोध्या मामले के फैसले को लेकर जिले को भी अलर्ट कर दिया गया है. वहीं, थावे जंक्शन पर रेलवे प्रशासन की ओर से सूरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया. इस दौरान सभी आते-जाते यात्री को विशेष जांच अभियान से गुजरना पड़ रहा है. साथ ही यात्रियों के सामान की भी जांच की जा रही है.

सूरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
थावे जंक्सन पर पूर्वोत्तर रेलवे अधिकारियों के आदेश का बाद हाई अलर्ट पर है. रेलवे ने आरपीएफ के जवानों को रेलवे स्टेशन में तैनात किया है. साथ ही रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जा रही है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पूरे देश में सूरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

जंक्सन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

'फैसला को लेकर अलर्ट'
आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रभाकर सिंह ने बताया कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर स्टेशन को अलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि रेलवे आरपीएफ के जवानों को सादे लिवास और वर्दी में स्टेशन पर तैनाती की गई है.

जांच करते रेलवे पुलिस के जवान

'ट्रेनों में चलाया जा रहा है जांच अभियान'
वहीं, सुजान, तमकुही, तिनफेरिया, शेर हाल्ट, सिधवलिया जलालपुर रतन सराय दिघवा दुबौली राजापट्टी को अति संवेदनशील जगह माना गया है. जहां सूरक्षा बढ़ा दी गई है. इस रूट से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details