गोपालगंज: जिले के कटेया थाना क्षेत्र के छितौना गांव के हाईस्कूल के पास पुलिस की ओर से एक युवक का शव बरामद किया गया है. बरामद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. मृतक की पहचान बिहारी बासफोर के पुत्र प्रभु बासफोर के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें-नालंदा: दाखिल खारिज के लंबित मामलों पर प्रभारी डीएम ने जताई नाराजगी, अंचलाधिकारियों को दिशा-निर्देश
युवक का शव बरामद
बताया जा रहा है कि प्रभु बासफोर अपने घर में देर रात सो रहा था, तभी कुछ लोग उसके घर पहुंचे और अपने साथ लेकर चले गए. जब सुबह तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई. जिसके बाद खोजबीन शुरू की गई. इस दौरान किसी ने उसका शव छितौना गांव के हाईस्कूल के पास देखा. इसके बाद मृतक के परिजनों को सूचित किया. शव की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की पहचान की.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. वहीं, इस घटना को लेकर परिजनों ने पिट-पिटकर हत्या करने की आशंका जताई है.