गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के हनुमान गढ़ी मुहल्ले से एक सप्ताह पूर्व गायब हुए बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया (Police recovered missing child in Gopalganj). पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया है. गायब बच्चा मोतिहारी जिला का बताया जा रहा है. उसके माता पिता भीख मांग कर गुजारा करते हैं. गायब बच्चे को एक सप्ताह बाद पाकर बच्चे की मां के आंखों से खुशी की आंसू की धारा बहने लगी. अपने बेटे को पाकर मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर से लापता बच्चा दिल्ली से बरामद, परिजनों ने वीडियो कॉल के जरिए की पहचान
मंदिर से गायब बच्चे को पुलिस ने किया बरामद: बच्चा मिलने के बाद महिला ने डीएसपी ज्योति कुमारी को देवता कहा. महिला ने कहा कि इनके ही प्रयास से बच्चा मिल पाया है. दरअसल, मोतिहारी जिले के कुलूअरवा गांव निवासी एक महिला रौशनी देवी अपने मासूम ढाई साल के बच्चे के साथ जिले के थावे प्रखण्ड के थावे दुर्गा मंदिर में भीख मांगने आई थी. इस दौरान वह मंदिर में भीख मांग रही थी, तभी नवमी के दिन उसका बच्चा अचानक गुम हो गया. बच्चे को काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका.
पांच दिन पहले गायब हुआ था बच्चा: बाद में महिला ने थावे थाना पहुंचकर आवेदन दिया लेकिन उसका आवेदन नहीं लिया गया. उसी वक्त मुख्यालय डीएसपी ज्योति कुमारी थाना पहुंची, जिसे देखकर महिला ने उनका पैर पकड़कर जोर जोर से रोने लगी और पूरी आपबीती कह सुनाई. डीएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे की बरामदगी के लिए प्रयास शुरू कर दी. कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर बच्चे की तस्वीर शेयर की गई. जिसे देखकर हनुमानगढ़ी निवासी एक व्यक्ति द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई.