बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: चूहे के बिल से भारी मात्रा में शराब बरामद - शेख टोली गांव

पुलिस ने चूहे के बिल से 375 एमएल की 28 बोतल शराब और 180 एमएल की 23 बोतल विदेशी शराब जब्त की है.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Jan 11, 2021, 6:40 PM IST

गोपालगंज:पुलिस लगातार शराब तस्करों पर नकेल कसने का काम कर रही है. इसी क्रम में उत्पाद विभाग ने मांझागढ़ थाना क्षेत्र के शेख टोली गांव में चूहे के बिल से भारी मात्रा में शराब बरामद की. साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि शेख टोली गांव में शराब तस्कर ने घर में भारी मात्रा में शराब छुपाकर रखा है. इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने शेख टोली के रहने वाले मनोज कुमार के घर पर छापेमारी की, लेकिन वहां से कुछ नहीं मिला.

शराब बरामद

विदेशी शराब बरामद
उत्पाद विभाग की टीम ने घर की सघन तलाशी ली तो वहां चूहे का एक बिल दिखाई दिया. इस बिल को जब बड़ा किया गया तो वहां से कई बोतल विदेशी शराब छुपा कर रखी गई थी. उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्कर मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चूहे के बिल से 375 एमएल की 28 बोतल शराब और 180 एमएल की 23 बोतल विदेशी शराब जब्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details