गोपालगंज: जिले में पुलिस-प्रशासन लगातार अपराधियों पर नकेल कसने में लगा हुआ है. इसी कड़ी में जिले में प्रतिष्ठित होम्योपैथी चिकित्सक का पोता अपहरण किया गया था. बीते 24 घंटे के अंदर चिकित्सक के पोते को सकुशल बरामद कर लिया गया है. वहीं, 6 अपहरणकर्ताओं को भी हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
बता दें कि मंगलवार की सुबह जिले के मीरगंज थाने मानिकपुर निवासी और मशहूर चिकित्सक बचनेश्वर प्रसाद के पोते को बदमाशों ने उस वक्त अपहरण कर लिया था, जब वो घर से कोचिंग के लिए स्कूटी से निकला था. जहां एनएच-531 से अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से स्कूटी बरामद की है. इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल, छह मोबाइल, अपहृत अंकित का मोबाइल, उसका स्कूल बैग और घटना में प्रयुक्त सफेद रंग का स्कॉर्पियों भी बरामद किया गया है.
इस घटना के बाद पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लेते हुए तकनीकी सेल का सहायता से अपहरणकर्ताओं को लोकेट करते हुए उसका पीछा किया. जिसके बाद पुलिस की दबिश को देखते हुए अपहरणकर्ता अंकित को गोरियाकोठी थाना क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए.