बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: 40 लाख रूपये के शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर हुई थी छापेमारी

गोपालगंज में पुलिस ने लगभग 40 लाख के शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Gopalganj

By

Published : Sep 17, 2019, 4:37 AM IST

गोपालगंज: जिले के बलथरी चेक पोस्ट के पास एक ट्रक से पुलिस ने लगभग 40 लाख मुल्य की शराब बरामद किया है. वहीं पुलिस ने दो धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गए धंधेबाजों से पूछताछ करने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

टैंकर से शराब बरामद

शराब से भरी हुई थी पूरी टैंकर
चेक पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि एक टैंकर को शक के आधार पर रुकने का निर्देश दिया गया. रुकने पर उसके ड्राइवर से पूछा गया कि टैंकर में क्या लदा हुआ है. उसने जवाब दिया कि टैंकर खाली है. लेकिन दीपक कुमार को टैंकर के चक्के को दबे होने पर शक हुआ कि टैंकर लोड है. जिसके बाद उन्होंने गार्ड को भेजकर टैंकर चेक कराया तो पूरी टैंकर शराब की पेटियों से भरी हुई थी. इसके बाद उन्होंने टैंकर को साइड करवाया और उसमें सवार दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

टैंकर से शराब बरामद

मामले के छानबीन में जुटी पुलिस
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अमरजीत और जय भगवान के रूप में किया गया है. साथ ही टैंकर से लगभग 420 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है. जिसकी कीमत लगभग 40 से 45 लाख रुपये बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा कि शराब कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था. पुलिस जल्द ही इसका खुलासा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details