बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: कोरोना को के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च - गोपालगंज में कोरोना

जिले में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और सतर्कता बरतने की अपील की गई.

gopalganj
gopalganj

By

Published : May 2, 2020, 10:45 PM IST

गोपालगंज: देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस क्रम में जिला पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला. ये मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा. इस दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुए कोरोना से नहीं डरने बल्कि सतर्क रहने की सलाह दी.

फ्लैग मार्च करती पुलिस

इन जगहों से गुजरा मार्च
दरअसल, देश में फैली कोरोना जैसी महामारी से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार कार्य कर रही है. ताकि इस महामारी से बचा जा सके. इस क्रम में शनिवार को नगर थाना से अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला. यह फ्लैग मार्च मौनिया चौक, पोस्टऑफिस चौक, अम्बेडकर चौक, घोष मोड़ होते हुए वापस नगर थाना पहुंचा.

लोगों से की अपील
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों से अपने घरों में रहने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. इस दौरान एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि लोगों को कोरोना के प्रति जगरूक करने को लेकर आज फ्लैग मार्च निकाला गया. उन्होंने कहा कि लोगों से आग्रह किया जाता है कि आप डरे नहीं सतर्क रहें है. कोरोना हारेगा हम जितेंगे. हम पुलिस परिवार आपके लिए तत्पर हैं और तत्पर रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details