बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी घायल, बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर - सड़क दुर्घटना में दरोगा जख्मी

बाइक सवार पुलिसकर्मी सड़क पर ही गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसके सिर में गंभीर चोट लगी है. उपस्थित लोगों ने तुरंत थावे थाना की पुलिस को सूचित किया. जहां मौके पर पहुंची पुलिस की ओर से उसे फौरन इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

सड़क दुर्घटना में दरोगा जख्मी
सड़क दुर्घटना में दरोगा जख्मी

By

Published : Feb 5, 2020, 9:45 AM IST

Updated : Feb 5, 2020, 10:10 AM IST

गोपालगंज: जिले के थावे थाना क्षेत्र के वृंदावन एनएच-85 पर बाइक सवार पुलिसकर्मी की एक ठेले से टक्कर हो गई, जिससे मौके पर ही गिरकर वो बुरी तरह घायल हो गया. जिसे थावे थाना के पुलिसकर्मियों के जरिए तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए भिजवाया सदर अस्पताल

सड़क किनारे पलट गया ठेला
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सिवान जिले के निवासी ऋषिकांत उपाध्याय थावे थाना में एसआई के पद पर तैनात हैं. कुछ दिन पहले ही उसका ट्रांसफर उसके गृह जिला सिवान में हो गया था. किसी काम को लेकर वह सिवान से थावे थाना में जा रहा थे. इसी दौरान थाने के कुछ ही दूरी पर वृंदावन स्थित एनएच-85 पर सड़क किनारे से भूंजा बेचकर जा रहे एक ठेले वाले में अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ठेला सड़क किनारे पलट गया.

सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी घायल

पीएमसीएच रेफर
वहीं, बाइक सवार पुलिसकर्मी सड़क पर ही गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसके सिर में गंभीर चोट लगी है. उपस्थित लोगों ने तुरंत थावे थाना की पुलिस को सूचित किया. जहां मौके पर पहुंची पुलिस की ओर से उसे फौरन इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां चिकित्सकों की तरफ से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

Last Updated : Feb 5, 2020, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details