बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: पुलिस ने एक हजार गरीब मजदूरों के बीच बांटा राशन, घुमक्कड़ों से वसूला जुर्माना

गोपालगंज के कुचायकोट थाना प्रभारी ने 1000 गरीब और असहाय परिवार के बीच राशन का वितरण करवाया. इससे लाभार्थी परिवारों में खुशी है.

police
police

By

Published : Apr 22, 2020, 5:33 PM IST

गोपालगंज: डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के आदर्शवादी पुलिस बनने के दिशा-निर्देश का पालन गोपालगंज पुलिस लगातार कर रही है. इसी क्रम में जिले में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले कुचायकोट थाने के नवनियुक्त थाना प्रभारी अब्दुल मजीद द्वारा लगातार थाना क्षेत्र के सुदूर इलाकों और गरीब मजदूरों और असहाय लोगों तक राहत सामग्री बंटवाई जा रही है.

गरीबों के घर अनाज पहुंचाते पुलिसकर्मी

युवा टीम कर रही सहायता
इस दौरान लोगों से लॉकडाउन का पालन भी सख्ती से करवाया जा रहा है. वहीं, लोगों में आमतौर पर पुलिस की नाकारात्मक छवि को बदलने में भी सहायता मिल रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि समाजसेवी एवं व्यवसाई वर्ग से कुछ युवाओं की टीम बनाकर हमने अपनी बात रखी है. इसके तहत बहुत सारे लोग जिन्हें खाने पीने की काफी परेशानी है उनकी सहायता की जा रही है. सभी युवा राशन पैक करवा कर सभी हम तक पहुंचा दे रहे हैं, जिससे हम हर जरूरतमंदों तक उसे पहुंचा रहे हैं.

अनाज पाकर खुळ हुए लोग

लॉक डाउन में निकलने पर जुर्माना
वहीं, आरक्षी अधीक्षक महोदय का भी आदेश है कि पीपुल फ्रेंडली बन कर काम करना है. इसके तहत हम लोग यह काम कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कुचायकोट थाना ने लॉक डाउन में करीब दो लाख से अधिक का जुर्माना वाहनों से वसूला है.

गरीबों के बीच राशन वितरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details