बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: 3 चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी गये तीन मोबाइल फोन बरामद - GOPALGANJ LOCAL NEWS

नगर थाना क्षेत्र के हनुमान गढ़ी मुहल्ले से तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरों के पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन की जब्ती हुई है. पुलिस पकड़े गए चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चनावे मण्डल कारा भेज.

गोपालगंज
चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

By

Published : Apr 16, 2021, 8:16 PM IST

गोपालगंज: शहर मेंबढ़ती चोरी की घटनाको देखते हुए गोपालगंज पुलिस काफी चुस्त और मुस्तैद नजर आ रही है. हनुमान गढ़ी मोहल्ले के एक घर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन किया है. इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर दी.

ये भी पढ़ें...कैमूर: स्कूल में हुए चोरी का 72 घंटे में खुलासा, मास्टरमाइंड सहित 4 गिरफ्तार

सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 6 अप्रैल को हनुमानगढ़ी निवासी रमेश चन्द्र श्रीवास्तव के घर से चार मोबाईल, अटैची, सोने के गहने और 56 हजार रुपये नकदी की चोरी कर ली गई थी. इस मामले में नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें....गया : मोबाइल खरीदने के लिए नाबालिग ने की डेढ़ लाख की चोरी, पकड़े जाने पर कबूला गुनाह

'इस कांड का उद्भेदन करते हुए चोरी दो मोबाईल फोन बरामद किया गया. साथ ही इस काण्ड में संलिप्त तीन चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा कई काण्डों में संलिप्तता की बात स्वीकारी गई है. कांड के अभियुक्त की गिरफ्तारी और उद्भेदन करने वाले पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. गिरफ्तार अभियुक्तों में सदर प्रखंड के हजियापुर निवासी सोनू कुमार दुबे, जो गृहभेदन का कार्य करता है. वहीं, सरेया वार्ड नम्बर 1 मोबाइल दुकानदार और माणिकपुर गांव निवासी अमित कुमार, जो कि चोरी के मोबाइल की खरीद-फरोख्त करने वाला शामिल है'.- नरेश पासवान, एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details