बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार - मांझा की खबर

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मांझा थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्म परसा गांव से एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, 9 एमएम का एक पिस्टल और 4 कारतूस भी बरांद किया है.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Jul 6, 2020, 4:30 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 10:05 PM IST

गोपालगंज(मांझा): जिले की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कुख्यात अपराधी को धर दबोचा है. एसपसी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक देसी कट्टा, 9 एमएम का एक पिस्टल और 4 कारतूस के साथ बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

अपताधी के पास से बरामद हथियार और कारतूस

मांझा थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि मांझा थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्म परसा गांव में एक अपराधी छिपा हुआ है. जिसके बाद छापेमारी के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई. पुलिस ने गांव में छापेमारी कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुआ निवासी मैनेजर साह के पुत्र कृष्ण कुमार साह के रूप में हुई है.

पेश है रिपोर्ट

अपराधी को भेजा गया जेल
सदर डीएसपी नरेश पासवान ने बताया कि एसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. जिसमें पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने अपराधी के पास से एक देसी कट्टा, 9 एमएम का एक पिस्टल और 4 कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. फिलहाल पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details