गोपालगंज: जिले में चोरी और लूट से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है. जिला पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधी किसी बड़ी घटना की योजना बना रहे थे. तभी इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हे धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों ने पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है.
पकड़े गए अपराधी राहगीरों को हथियार के बल पर उनसे मोबाइल, पैसे और वाहन की लूट करते थे. इससे जिले के लोगों में काफी दहशत का महौल था. कई बार लोगों ने स्थानीय प्रशासन से इसकी शिकायत भी की थी. तभी से पुलिस इनकी तफ्तीश में जुटी थी. इनके पकड़े जाने से कई अन्य कांडों का भी खुलासा होगा.
मामले की जानकारी देते एसडीपीओ ऐसे हुई गिरफ्तारी
शहर में लूट और चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही थीं. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम भी बनाया था. तभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपराधियों की सक्रिय गतिविधियों की सूचना मिली कि कुछ अपराधी हरखुवा रेलवे ढाला के पास किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे हैं. इसके बाद टीम ने छापेमारी कर 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
बरामदगी में मिली ये चीजें
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक वेस्ट बंगाल नंबर प्लेट की लूटी हुई कार, वोटर आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, चाकू और लूट के 9 मोबाइल बरामद किए हैं. बता दें कि, गिरफ्तार किए गए अपराधियों में सूरज कुमार, सागर कुमार, श्याम कुमार, दीपक कुमार, अनिल सिंह और बिट्टू कुमार हैं. ये सभी गोपालगंज जिले के निवासी हैं.
विशेष टीम का हुआ था गठन
बताया गया है कि इन अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई गई थी. गोपालगंज एसपी के निर्देश पर टीम बनी थी. इसमें चार थाना के प्रभारियों को रखा गया था. साथ ही इसका नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान कर रहे थे. शहर में होने वाले अपराध और लूट की घटनाओं पर इनकी विशेष नजर थी.