गोपालगंज: जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने सभी थानाध्यक्षो को विशेष छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं. इसी के तहत चार थानाध्यक्षों ने छापेमारी कर शराब और चोरी की बाइक के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
गोपालगंज: चोरी की दो बाइक और देसी शराब के साथ 6 गिरफ्तार - criminal in gopalganj
गोपालगंज में पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान 6 लोगो को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार लोगो के पास से शराब और चोरी की दो बाइक भी बरामद की गई है.
पुलिस ने चलाया विशेष छापेमारी अभियान
विशेष छापेमारी के दौरान मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से 20 लीटर देसी शराब जब्त किया गया.वहीं माधोपुर थाना क्षेत्र से 62 लीटर देसी शराब और बरौली थाना क्षेत्र से चोरी की बाइक बरामद की गई.
6 लोगों को किया गया गिरफ्तार
सलेहपुर गांव निवासी मुन्ना सहनी, पिपरा गांव निवासी राघव रावत और रंजीत कुमार के आलावे बरौली थाना क्षेत्र से शशि शेखर कुमार को गिरफ्तार किया गया. जबकि सिधवलिया थाना क्षेत्र से चोरी के बाइक के साथ हिम्मतपुर गांव निवासी रामप्रीत कुमार सिंह को पकड़ा गया.