गोपालगंज: थावे थाना अंतर्गत बिलासपुर चावर में टेंपो चालक हरेंद्र महतो की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. गोपालगंज पुलिस ने हत्या में शामिल 3 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. मौके पर से एक चाकू की भी बरामदगी हुई है.
टेंपो चालक हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी - हरेंद्र महतो की हत्या
गोपालगंज में 28 जनवरी को टेंपो चालक के हत्यारे को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने इस वारदात में तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है.
सदर डीएसपी नरेश पासवान ने बताया कि रुपए के लेन-देन में टेंपो चालक की हत्या की गई थी. उन्होंने कहा कि टेंपो चालक की चाकू से हत्या कर दी गई थी. हत्या करने वाले सभी अपराधी उसी गांव के हैं.
28 जनवरी की है घटना
बता दें कि बीते 28 जनवरी को थावे थाना के बिलासपुर निवासी टेंपो चालक और राजमिस्त्री हरेंद्र महतो की गला रेत कर हत्या करने के बाद शव को नहर के पास में फेंक दिया गया था. जिसके बाद नगर इस्पेक्टर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर मामले की जांच की जा रही थी और अपराधियों की धरपकड़ की कोशिश भी लगातार जारी थी. मालूम हो कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है.