गोपालगंजःलोगों ने सही कहा है प्यार में उम्र का कोई बंधन नहीं होता है, न ही प्रेमी कितने बच्चों का बाप है. इसमें डूबे लोग न तो उम्र देखते हैं, न ही उन्हें कानून का डर लगता है. न ही अपने मासूम बच्चों का भविष्य दिखता है. वे घर परिवार भूल कर अपने प्यार के साथ जीने के लिए निकल जाते हैं. एक ऐसा ही मामला गोपालगंज जिले में देखने को मिल रहा है. जहां एक युवती को 3 बच्चों के बाप से इश्क हो जाता है. इश्क का बुखार दोनों पर इस कदर छाया कि एक माह पहले दोनों घर से फरार हो गये थे. हालांकि अब पुलिस हिरासत (Police Arrested Couple In Love-Affairs In Gopalganj) में हैं.
क्या है मामलाः यादोंपुर थाना क्षेत्र (Yadonpur Police Station) के वलीपुर गांव निवासी एक युवक का 2 साल से एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक महीने पहले मौके का फायदा उठाकर प्रेमी युगल घर से फरार हो गए. मामले में लड़की के परिजनों ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर युवक को आरोपी बनाते हुए अपहरण का मामला दर्ज कराया था. आवेदन के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर मंगलवार को प्रेमी युगल को सिधवलिया से बरामद कर लिया.
कौन है प्रेमी युगलःवलीपुर गांव निवासी हदीस मियां का बेटा मनान अंसारी अक्सर युवती के गांव आता-जाता था. इसी बीच दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों को एक-दूसरे के बारे में सबकुछ पता था. प्रेमी युवक शादी-शुदा है और 3 बच्चों का बाप है. युवती यह जानते हुए कि युवक तीन बच्चों का बाप है. बावजूद उससे वह प्यार कर बैठी और उसी को अपना पति मानने लगी. बताया जा रहा है कि अभी तक दोनों ने शादी नहीं रचाई है. बावजूद दोनों रिलेशनशिप में रह रहे थे.
3 बच्चे पर मेरी प्रेमिका को कोई परेशानी नहींःमनान अंसारी ने बताया कि मेरी पत्नी से थोड़ा लफड़ा हो गया था. इसलिए हमलोग घर से भाग गए थे. हम दोनों के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक माह पहले हमलोग घर से भागे थे. मेरे बच्चे रहने पर मेरी प्रमिका को कोई परेशानी नहीं है. अभी तक हमलोग शादी नहीं कर पाये हैं. अब हम अपनी प्रेमिका से ही शादी करेंगे.