गोपालगंज: जिले के मांझा थाना क्षेत्र के आलापुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद हुआ है.
गोपालगंज: अपराध की योजना बनाते 5 अपराधी गिरफ्तार - गोपालगंज में हथियार बरामद
गोपालगंज पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से 2 जिंदा कारतूस, 3 चाकू और लूटी गई एक बाइक भी बरामद की गई है.
पांच अपराधी गिरफ्तार
जिले में आये दिन अपराधी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. वहीं, पुलिस इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जगह-जगह छापेमरी भी कर रही है. ताजा मामला मांझा थाना क्षेत्र के आलापुर गांव का है. जहां से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें शाहिद अली, अजय कुमार, शशि कुमार, नीतीश कुमार और विशाल कुमार का नाम शामिल है और सभी मांझा थाना क्षेत्र के निवासी बताये जा रहे हैं.
बाइक और हथियार बरामद
एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने काफी सराहनीय काम किया है. इस काम के लिए उन्हे पुरष्कृत करने के लिए अनुसंशा की जाएगी. उन्होंने बताया कि पकड़े गये अपराधियों के पास से 2 जिंदा कारतूस, 3 चाकू और लूटी गई एक बाइक भी बरामद की गई है. इसके अलावे घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है.