बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: अपराध की योजना बना रहे 4 अपराधियों की गिरफ्तारी, हथियार बरामद - gopalganj news

गोपालगंज पुलिस को एक बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे कुख्यात अपराधी सुधीर सिंह के साथ उसके अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने उनसे हथियार भी बरामद किए हैं.

Gopalganj
अपराध की योजना बना रहे 4 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 7, 2021, 10:37 PM IST

गोपालगंज: जिले की थावे थाना पुलिस ने रविवार को अपराध की योजना बनाते कुख्यात अपराधी सुधीर सिंह के साथ उसके अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियो के पास से हथियार, कारतूस के साथ मादक पदार्थ भी बरामद किया है. साथ ही लूटी गई बाइक भी बरामद की गई है. फिलहाल, पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

देखें रिपोर्ट.

एसपी ने दी जानकारी
इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की. प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी बीच आज थावे थाना पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़े:नीतीश कुमार ने उत्तराखंड के सीएम से की बात, कहा-आपदा की घड़ी में हमलोग हैं साथ

हथियार और चोरी की बाइक बरामद
पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि पकड़े गए अपराधी सिवान जिले के बड़हरिया थाना के रोहणा गांव निवासी सुधीर कुमार सिंह और उसके तीन सहयोगियों आनंद कुमार, पप्पू कुमार और दारा चौधरी हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान इनसे 1 कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 1 किलो चरस, 4 मोटरसाइकिल और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. पकड़े गए अपराधियो में से सुधीर कुमार सिंह के खिलाफ गोपालगंज और सिवान के विभिन्न थानों में कई संगीन मामले दर्ज है. इनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details