गोपालगंज: जिले की थावे थाना पुलिस ने रविवार को अपराध की योजना बनाते कुख्यात अपराधी सुधीर सिंह के साथ उसके अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियो के पास से हथियार, कारतूस के साथ मादक पदार्थ भी बरामद किया है. साथ ही लूटी गई बाइक भी बरामद की गई है. फिलहाल, पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
एसपी ने दी जानकारी
इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की. प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी बीच आज थावे थाना पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.